Surprise Me!

Mahakumbh में सुगमता से डुबकी लगा रहे श्रद्धालु व्यवस्थाओं से प्रसन्न

2025-02-11 1 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: तीर्थनगर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का महास्नान है। इससे पहले कुंभ नगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। रेल और सड़क मार्ग से रोजाना लाखों-लाख श्रद्धालु कुंभ नगरी पहुंच रहे हैं। हर किसी की इच्छा गंगा, जमुना और सरस्वती की पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाने की है। कुंभ क्षेत्र की ओर जाने वाली शहर की सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। इन हालातों में ट्रैफिक की व्यवस्थाएं प्रभावित होना स्वाभाविक है। बावजूद इसके देश भर से प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु बगैर किसी खास परेशानी में संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं।<br /><br />#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #DigitalMahakumbh #MaghiPoornimasnnan #PrayagrajTraficJaam

Buy Now on CodeCanyon